मेरे प्यारे वतन राजकोट के निवासीओ को पहली बारिश मुबारक…
महक उठें
पहली बारिश में
धरती मैया
~~~
बरखा बूँदें
तालबद्ध बरसे
मनवा नाचें
~~~
बरस गई
बचपनकी यादें
बरखा संग
~~~
भीगा भीगा सा
मन आँगन घर
वर्षाजल से
~~~
महक उठी
बरखा रानी संग
यादें सुहानी
~~~
बदरा छाए
कुदमकुद करें
मेंढक मन
~~
सरक गई
पहली बारिश से
सहरा रेत
© आरती परीख २.६.२०१७