Archive | December 1, 2021

बेमौसम

बिन मौसम
हल्की सी बरसात
जाम छलके

  • आरती परीख १.१२.२०२१

बेफिक्री

आने वाले
वक्तकी
फिक्र करना छोड़ दिया है।
बस,
अभी
जो पल मीली
जैसी भी मीली
उसे
जी भर के
जीने कि
कोशिश में व्यस्त हूं।
_आरती परीख