Archive | November 2021

बिमारियां

बढती रही
दवाईयों से दोस्ती
उम्र के साथ
_आरती परीख

इश्क

कोई कहो उसे,
ईतना भी
हमें याद न किया करे।
यह
हिचकियाँ
जानलेवा बनने वाली है!
– आरती परीख १८.११.२०२१

कुदरती सौंदर्य

बादल छाये
आंखमिचौली खेले
रवि-अवनी
_आरती परीख १७.११.२०२१

इंतज़ार

तेरे
इंतज़ार में
वक्त कटता नहीं
फिर भी
कतरा कतरा
जिंदगी काट रही हूं।
-आरती परीख १५.११.२०२१