स्वर्णिम धूप
पश्चिम में बिखरी
मुस्काई सांझ
वायव्य* हवा
ओढ सर्द चूनर
ढलती सांझ
_आरती परीख ११.१२.२०२०
*वायव्य दिशा से हवा का वेग ज्यादा होता है जो कि आपके लिए फायदेमंद भी सिद्धि हो सकता है और नुकसान दायक भी। गर्मी के दिनों में यह फायदेमंद होगा और सर्दी के दिनों में नुकसान दायक।