Archive | November 18, 2019

अपनापन

अपनों के संग..

हर फिक्र का
जिक्र नहीं करते।

कुछ
संवेदना
खामोशियों से
महसूस की जाती है।
~ आरती परीख १८.११.२०१९

नसीबवर

तकदीर से
रिश्ते और फरिश्ते
अपने हिस्से
_आरती परीख १८.११.२०१९

सेल्समैन

अपनेआप को
होनहार
सेल्समैन समजते हो ना!
तो चलो,
हमारे नहीं
पर;
खुद के ही
थोड़े से दुःख दर्
बेचकर दिखाओ!
©आरती परीख १८.११.२०१९

पूर्णिमा

पूर्णमा रात

चांदनी तैर रही

सरिता श्वेत

_आरती परीख १८.११.२०१९