Archive | July 25, 2019

मोबाईल

हाथ मिलाना हो,
तो भी
मिलाये कैसे?!
.

हरकोई शक्स
हाथों में
मोबाइल लिए
सर झूकाये बैठा है।
~आरती परीख

जिगरी दोस्त

समझ जाते
अनकहे शब्द भी
जिगरी दोस्त
©आरती परीख २५.७.२०१९

सुख दुख गाथा

अब हम
बहुत सिफत से
सुखद शब्दों में
लिखने लगे है
अनुभव गाथा..।
.
.
जब हमें
दुखों का सामना करने की
आदत हो गई।
©आरती परीख २५.७.२०१९

પગલી પ્રિત

છત્રી સહારે
ચોમાસે કોરીકટ્ટ
યાદે ભીંજાય
©આરતી પરીખ ૨૫.૭.૨૦૧૯